Sweden Ke Amazing Fact - True Fact

This Blog Is About True Fact Of Univers,Plants,Country,Animals,Aliens And Many More. Subscribe Now

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 16, 2018

Sweden Ke Amazing Fact

हेल्लो दोस्तों, Sweden In Hindi, कहते हैं इस पूरे ज्ञात यूनिवर्स में हमारी पृथ्वी पर ही जीवन है, अभी तक तो हमें यही पता है लेकिन हाँ, भविष्य का हम नहीं कह सकते। क्या पता हमारे जैसी या हमसे भी ज्यादा विकशित और भी कोई सभ्यता खोज निकाली जाये, पर अभी तो सिर्फ हमारी अपनी पृथ्वी पर ही जीवन है, ऐसी खूबसूरती और इतने सारे प्राणी, जीव - जंतु सिर्फ हमारी ही पृथ्वी पर पाये जाते हैं। पृथ्वी पर एक अकेले मानव के लिए बहुत कुछ है देखने और करने के लिए। यहाँ इतने सारे बड़े छोटे देश हैं, बड़े छोटे साडी सुविधाओं से संपन्न शहर हैं जिनके बारे में जितना जनता जाता हूँ उतनी ही उत्सुकता और जानने की इच्छा बढ़ती जा रही है। हर देश का अलग इतिहास है, अलग संस्कृति है, अलग भाषा है और यहाँ तक की अलग पहनावा भी है। भाई कमाल है, जितना ही जानो उतना ही कम महसूस होता है। आज हम ऐसे ही एक और कमाल के देश के बारे में जानेंगे, जिसका नाम है स्वीडन।

1. बच्चे के जन्म के बाद स्वीडन में पेरेंट्स को 480 दिनों तक पेड लीव दी जाती है.

2. अमेरिकन टेक्सटबुक स्वीडन में ज्यादा सस्ते मिलते हैं.

3. स्वीडन में बच्चों को मारने-पीटने पर प्रतिबंध 1979 में ही लगा दिया गया था.

4. स्वीडन में 89 फीसदी लोग अंग्रेजी बोलते हैं.

5. नार्वे और स्वीडन में बच्चों को से विज्ञापना करना गैरगानूनी है.

6. 2009 तक स्वीडीश को ऑफिशियल लैंग्वेज के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता था.

7. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम 14 आईलैंड पर बनी हुई है.

 
Sponsored Links

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages